MANAGING DIRECTOR परिमल कुमार आईसीएस कोचिंग सेंटर के फाउंडर डायरक्टर हैं । असंभव से लगने वाले प्रयासों और सभी तकनीकी योग्यताओं के उपयोग से इन्होने भारत के शहरों और गाँवों तक शिक्षा को पहुंचाया है । सरकारी नौकरियों के लिए बच्चों में क्षमता का विकास कराया है । इन्होने देश के 11 राज्यों में 500 से अधिक आईसीएस कोचिंग संस्थान की शाखाओं के माध्यम से शिक्षा का प्रसार किया है । इनके मार्गदर्शन में एक लाख से अधिक छात्रों ने सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्त की है। गणित के विशेषज्ञ और एक अद्भुत प्रेरक व्यक्तित्व के स्वामी श्री परिमल कुमार अब भारत के गाँव में बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहते है । पांचवी से लेकर 12वीं तक की कक्षा के लिए बच्चों को NEET और PARIMAL KUMAR JEE की कोचिंग देने के लिए ICS+ आरम्भ किया गया है।  

 MANAGING DIRECTOR फिजिक्स जैसे कठिन विषय को सरलता से बच्चों के मस्तिष्क में पहुँचाने का काम करने वाले आशीष नैन को फिजिक्स मैजिशियन कहा जाता है । पिछले 8 वर्षो से बच्चों के बीच अद्भुत लोकप्रियता प्राप्त कर चुके श्री आशीष नैन यूथ मोटिवेटर के रूप में जाने जाते हैं । विषय को पढ़ाना और उसके प्रति बच्चों में एक सकारात्मक माहौल बनाना तथा आत्मविश्वास का संचार करना यह एक शिक्षक की सबसे बड़ी योग्यता है । अपनी संस्था कॅन्सेप्चुअल अकेडमी के माध्यम से उन्होने हर साल देश के टॉप आईआईटी और मैडिकल कॉलेज में सैकड़ों बच्चों का चयन करवाया है । शिक्षा के इस प्रकाश को भारत के सुदूर गाँवों और बड़े-बड़े शहरों तक पहुँचाने के लिए आशीष जैन ने अब परिमल कुमार के सहयोग से ICS+ का गठन किया है । तकनीक के इस युग में भारत की बाल प्रतिभाओं को विश्व के उच्चतम शिक्षा संस्थानों तक पहुँचाने का ASHISH NAIN परिमल कुमार का स्वप्न अब आशीष नैन पूरा करेंगे। 

(MD AT ICS + G CONCEPTUAL ACADEMY)